हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: झंडूता में बीजेपी ने कोरोना वॉरियर्स को बांटे फेस मास्क व सेनिटाइजर

बीजेपी के झंडूता मंडल ने उपमंडल में कोरोना वॉरियर्स को 3,000 फेस मास्क और 650 सेनिटाइजर वितरित किए हैं. विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संकट की घड़ी में कोरोना योद्धा फ्रंट लाइन पर रह कर समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं.

bjp donated masks
bjp donated masks

By

Published : Jun 4, 2020, 8:26 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर के उपमंडल झंडूता में शुक्रवार को कोरोना वायरस से फ्रंटलाइन में लड़ रहे डॉक्टरों, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर्स को बीजेपी ने मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए.

बीजेपी के झंडूता मंडल ने बताया कि उपमंडल में कोरोना वॉरियर्स को 3,000 फेस मास्क और 650 सेनिटाइजर वितरित किए गए हैं. विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संकट की घड़ी में कोरोना योद्धा फ्रंट लाइन पर रह कर समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और लोगों के बीच समन्वय होना जरूरी है. इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को खुद को जागरूक रखना होगा और सरकार की ओर से जारी हो रहे निर्देशों का पालन करना होगा.

जीत राम कटवाल ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल और निगरानी में आशा कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं. आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक कर रहीं हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी को मास्क पहनना चाहिए. सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन करना चाहिए और बार-बार अपने हाथ सेनिटाइज करने या साबुन से धोने चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बचाव में अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं के साथ सरकार खड़ी है. संकट की इस घड़ी में कोरोना योद्धा फ्रंटलाइन पर रह कर समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना को हराकर घर पहुंचे शख्स का जोरदार स्वागत, लोगों से की ये अपील

ये भी पढ़ें-DSP बने भोरंज के अनिल ठाकुर, SHO रहते कई बड़े मामलों का किया था खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details