बिलासपुरः जिला बिलासपुर के उपमंडल झंडूता में शुक्रवार को कोरोना वायरस से फ्रंटलाइन में लड़ रहे डॉक्टरों, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर्स को बीजेपी ने मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए.
बीजेपी के झंडूता मंडल ने बताया कि उपमंडल में कोरोना वॉरियर्स को 3,000 फेस मास्क और 650 सेनिटाइजर वितरित किए गए हैं. विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संकट की घड़ी में कोरोना योद्धा फ्रंट लाइन पर रह कर समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और लोगों के बीच समन्वय होना जरूरी है. इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को खुद को जागरूक रखना होगा और सरकार की ओर से जारी हो रहे निर्देशों का पालन करना होगा.
जीत राम कटवाल ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल और निगरानी में आशा कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं. आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक कर रहीं हैं.