हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के चलते भाखड़ा फिश मार्केट बंद, दुकानदारों को रोजी-रोटी के लाले - fish market in bilaspur

हिमाचल की मशहूर फिश मार्केट भाखड़ा डैम जो कि हर समय पंजाब और हरियाणा के पर्यटकों से गुलजार रहती थी. कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते इन दिनों वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदार बेहाल हैं और रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं.

bhakra dam fish market closed
bhakra dam fish market closed

By

Published : May 20, 2020, 11:33 PM IST

Updated : May 21, 2020, 12:06 PM IST

बिलासपुरः दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस की महामारी ने हर कारोबार पर अपना असर डाला है. इस महामारी के फैलाव को रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते ज्यादतर कारोबार ठप पड़े हुए हैं और लोगों को भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है.

इसी तरह प्रदेश की मशहूर फिश मार्केट भाखड़ा डैम जो कि हर समय पंजाब और हरियाणा के पर्यटकों से गुलजार रहती थी. कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते आजकल वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदार बेहाल हैं और रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं.

वीडियो

हिमाचल और पंजाब सीमा पर स्थित भाखड़ा डैम पर पर्यटन की दृष्टि से लोग गोविंद सागर झील के नजारे देखने के लिए पहुंचते हैं. वहीं, भाखड़ा डैम के पास फिश मार्केट में मछली के शौकीन मछली की विभिन्न प्रजातियों का लुत्फ उठाना नहीं भूलते हैं और यहां पर हर समय मछली उपलब्ध रहती थी.

दुकानदारों ने बताया कि सुबह से लेकर रात तक पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन आजकल सभी दुकानें जहां बंद हैं. मात्र एक शराब की ही एक दुकान खुली हैं. इस महामारी के दौर में इस मार्केट पर भी गहरा संकट छाया है और यह मार्केट बिल्कुल बंद पड़ी हुई है.

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि हिमाचल और पंजाब में लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते उनका कामकाज ठप पड़ा हुआ है. बिना कामकाज के घर का गुजर-बसर करना भी मुशिकल हो गया है. उन्हें बताया कि काम बंद होने से उन्हें अब आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है.

दुकानदारों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाहों के कारण भी लोगों ने मछली, अंडा, मीट आदि खाना कम कर दिया है. इसी वजह से महामारी के शुरूआती दिनों से ही उन्हें मंदी के दौर से गुजरना पड़ा है.

दुकानदारों का कहना है कि सरकार की ओर से अभी मार्किट को शुरू किए जाने को लेकर कोई फैसला नहीं आया है. उन्होंने कहा कि वे पहले भी सरकार के निर्देशों की पालना कर रहे हैं और ऐसे में जब तक पंजाब और हिमाचल की सीमाएं नहीं खुलती तब तक उनका कारोबार इसी प्रकार ठप रहेगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 100 के पार पंहुचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केसिज की संख्या 50

Last Updated : May 21, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details