बिलासपुर: उपतहसील नमहोल के अंतर्गत पड़ने वाली नमहोल पंचायत के गांव जामला में रास्ते को लेकर ग्रामीणों में विवाद हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक परिवार है जो अवैध रूप से रास्ते के बीच में कार्य कर रहा है और जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने परिवार सहित लोगों को जान से मारने की धमकियां दी और किसी बड़ी पार्टी के साथ संबंध रखने को लेकर गांव के लोगों को डराया गया. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में एक परिवार बीच रास्ते में अवैध रुप से डंगे का निर्माण कर रहा है. गांव वालों ने उस परिवार को काफी रोका यहां तक की इस मामले को सुलझाने के लिए वार्ड सदस्य व बीडीसी उपाध्यक्ष द्वारा भी कोशिश की गई तो उन्हें भी जान से मारने और किसी तेजधार हथियार से उनके सर काटने की धमकी दी गई.
वहीं, जब ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर पुलिस और पंचायत प्रधान को मौके पर बुलाया तो प्रशासन ने भी पाया कि एक परिवार द्वारा अवैध तरीके से डंगे का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन उसके बावजूद भी वह परिवार नहीं माना और पुलिसकर्मियों के सामने भी कार्य नहीं रोका, लेकिन हैरानी तो उस वक्त हुई जब पुलिस भी यह सब तमाशा देखती रही और कोई कार्रवाई नहीं की गई.