बिलासपुर: कई दशकों से बिलासपुर की गोबिंदसागर झील किनारे चल रहे वाटर स्पोर्ट्स सेंटर को शिफ्ट करने का विवाद आखिरकार समाप्त हो गया. सदर विधायक सुभाष ठाकुर (Bilaspur Sadar MLA Subhash Thakur) पत्रकारवार्ता कहा कि बिलासपुर से वह इस सेंटर को शिफ्ट (Water Sports Center in Gobind Sagar Lake) नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से स्वयं बातचीत करके इस सेंटर को शिफ्ट न करने की मांग उठाई और तुरंत प्रभाव से इस सेंटर को शिफ्ट करने की नोटिफिकेशन को निरस्त किया गया. इसके साथ ही उन्होंने बिलासपुर वासियों को बधाई दी है.
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले प्रदेश सरकार की ओर से इस सेंटर को पौंग डैम में शिफ्ट करने की नोटिफिकेशन जारी हुई थी. ऐसे में स्थानीय लोगों और कई वाटर स्पोर्ट्स की संस्थाओं (water sport team of himachal) ने इसका विरोध भी किया और विधायक से इस सेंटर को शिफ्ट न करने की मांग भी उठाई थी. इन सभी मांगों को देखते हुए विधायक ने तुरंत प्रभाव से सीधा संपर्क मुख्यमंत्री से किया और इस सेंटर को पुनः बिलासपुर में ही चलाने के आदेश जारी करवाए.
बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर. (वीडियो) बता दें कि इस सेंटर के यहां से चले जाने से लगभग 160 किलोमीटर में फैले गोबिंदसागर में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर ग्रहण लग जाता. अटल बिहारी माउंटेनिरिंग इंस्टीट्यूट मनाली (Atal Bihari Mountaineering Institute Manali) के आदेश अनुसार वाटर स्पोर्ट्स सेंटर लुहणू बिलासपुर (Water Sports Center Luhnu Bilaspur) से रीजनल वाटर स्पोर्ट्स सेंटर पौंग डैम और रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरड़ी में शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए बतौर नोटिफिकेशन में कमेटी का भी गठन किया गया. वहीं, आदेश जारी हुए थे कि इस सेंटर को 4 जून को पूरी तरह से शिफ्ट किया जाए. ऐसे में इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विधायक ने तुरंत प्रभाव से इस नोटिफिकेशन को निरस्त करवाया और बिलासपुर में ही आगामी आदेशों तक इस सेंटर को चलाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आदेश जारी करवाएं.
बता दें कि बिलासपुर में केंद्र सरकार की ओर से गोबिंदसागर झील के उपर 1400 करोड़ रुपये की लागत से प्रोजेक्ट बनाया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर इस झील में जैटी सहित वाटर स्कूटर तक चलाने की योजना तैयार की गई है. यह तभी संभव होता, जब यहां पर यह सेंटर रहता.
ये भी पढ़ें:गोबिंद सागर झील का जलस्तर 1657.61 फीट तक पहुंचा, पंजाब समेत कई राज्यों को सुचारू रूप से मिल रहा पानी