हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कृतसंकल्पः सुभाष ठाकुर

बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने एम्स के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारम्भ (Subhash Thakur launches electric bus) किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 25 सीटर यह बस बिलासपुर बस अड्डा से कोठीपुरा के लिए प्रातः 7 बजकर 15 मिनट बजे प्रस्थान करेगी और एक दिन में 6 बार आवाजाही (electric bus service for AIIMS) करेगी. वहीं, उन्होंने बिलासपुर डिपो के लिए 4 इलेक्ट्रिक बसें प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का आभार जताया. इस अवसर पर सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सफल कार्य किया जा रहा है.

Subhash Thakur launches electric bus
सुभाष ठाकुर ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक बस

By

Published : Mar 28, 2022, 4:21 PM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज सोमवार को बस अड्डा बिलासपुर से कोठीपुरा स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना (Subhash Thakur launches electric bus) किया. 25 सीटर यह बस बिलासपुर बस अड्डा से कोठीपुरा के लिए प्रातः 7 बजकर 15 मिनट बजे प्रस्थान करेगी और एक दिन में 6 बार आवाजाही (electric bus service for AIIMS) करेगी.

इस अवसर पर सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सफल कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय युवा सेवाएं, खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से एम्स के निर्माण कार्य को रिकार्ड समय में पूरा किया जा रहा है.

सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में एम्स के निर्माण से जहां प्रदेश के लोगों को व्यापक लाभ होगा. वहीं, पड़ोसी राज्य के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे. सुभाष ठाकुर ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक बस के चलने से ध्वनि व वायु प्रदूषण से भी निजात (Bilaspur Bus Stand to Kothipura) मिलेगी. बस सेवा के आरम्भ होने से रोगियों, तीमारदारों एवं अन्य को आवाजाही की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी दिन-रात सेवाएं प्रदान कर राज्य के लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

उन्होंने कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक-परिचालक दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं. उन्होंने बिलासपुर डिपो के लिए 4 इलेक्ट्रिक बसें प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का आभार जताया. भाजपा मण्डल सदर के महामंत्री प्यारे लाल चौधरी, पंचायती प्रकोष्ठ के संयोजक बलदेव ठाकुर, शहरी भाजपा अध्यक्ष मदन राणा, उपाध्यक्ष अविनाश कपूर.

महामंत्री मोहित सांख्यान, सचिव देवेन्द्र, नगर परिषद सदर की पार्षद नरेश देवी, संतोष जोशी, नीतू मिश्रा, मनोनीत पार्षद केश पठानिया, पूर्व पार्षद नरेन्द्र पण्डित, सोशल मीडिया संयोजक हर्ष मैहता, ग्राम पंचायत बंदला के प्रधान सतीश ठाकुर, प्रदेश पथ परिवहन निगम के उप मण्डलीय प्रबन्धक विनोद ठाकुर, अंजूल, शुभांगी, नरेन्द्र, ज्योति, अरूण सहित प्रदेश पथ परिवहन निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों को मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details