बिलासपुरः जिला बिलासपुर में निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पूर्व जिला प्रधान अनिल कुमार मिंटू की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से मिला और ऑपरेटरों की समस्याओं के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजा.
इस बारे में यूनियन के पूर्व जिला प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि स्टेज कैरिज बसों को कोविड-19 के चलते सभी ऑपरेटर स्वीकृत परमिटों पर बस से नहीं चला पा रहे हैं. ऐसी हालत में सरकार ऑपरेटरों के लिए स्पेशल रोड, टोकन टैक्स को भी माफ करे ताकि निजी बस ऑपरेटर इस समस्या से बाहर निकल सकें. उन्होंने कहा कि ऑपरेटर अपनी बसों को इस वैश्विक महामारी के चलते संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन तेजी से बढ़ती संख्या होने के बावजूद चलाकर जनसेवा कर रहे हैं.
उन्होने बताया कि कोविड-19 के कारण स्कूल कॉलेज बंद हैं. मंदिर व अन्य धार्मिक स्थान बंद हैं. शादी के समारोह में 50 आदमियों की अनुमति है. मृत्यु के समय केवल 20 आदमियों की अनुमति मास्क लगाने के साथ-साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने की जो गाइडलाइंस सरकार द्वारा इस बीमारी से बचने के लिए दी गई हैं.