बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में कोरोना के दो साल बाद एक बार फिर से पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव के चालान काटे जा रहे (DRUNK AND DRIVE CHALLAN IN BILASPUR) हैं. जिसे लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया गया है. बिलासपुर पुलिस नाके लगाकर वाहन चालकों की जांच कर रही है. इसके लिए अल्कोहल सेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें, अभी तक 3 लोगों के चालान काटे गए हैं.
बिलासपुर में ड्रंक एंड ड्राइव पर होगा 15 हजार का चालान, 3 चालकों से वसूला जुर्माना - BILASPUR LATEST NEWS IN HINDI
नशा कर वाहन चलाने वाले चालकों के लिए जिला बिलासपुर में एक विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके तहत नाके लगाकर वाहन चालकों की जांच की जा रही है. अगर कोई ड्रंक एंड ड्राइव (DRUNK AND DRIVE CHALLAN IN BILASPUR) करता हुआ मिलेगा तो 15 हजार का चालान काटा जाएगा. अभी तक 3 चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है.
15 हजार का होगा चालान:बता दें कि ड्रंक एंड ड्राइव में पुलिस को मिनिमम 15 हजार रुपए का चालान किया जाएगा. अगर चालक इस चालान को कोर्ट में भुगतान करना चाहता है तो उसे वहां पर 1.5 प्रतिशत ज्यादा वसूली से चालान देना होगा. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि कोविड के चलते दो सालों से यह चालान बंद किए हुए थे. लेकिन हाल ही में निदेशालय की ओर से आदेश जारी हुए, जिसको लेकर टीमों का गठन किया गया और नाके लगाकर लगातार जांच की जा रही (BILASPUR POLICE STARTED DRUNK AND DRIVE CHALLAN) है.
13 हजार 500 बढ़ाया जुर्माना: उन्होंने बताया कि हर थाने सहित ट्रैफिक इंजार्च को अल्कोहल सेंसर आधुनिक मशीन उपलब्ध करवाई गई है. इस मशीन के माध्यम से चालकों की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में ट्रैफिक चालान में जुर्माने की संख्या को बढ़ाया गया है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश में ड्रंक एंड ड्राइव में 1500 रुपए का चालान किया जाता था, जिसको अब बढ़ाकर सीधे मिनिमम 15 हजार रुपए किया गया है. एसपी ने जिले के सभी चालकों से अपील की है कि नशा करके गाड़ी को बिल्कुल नहीं चलाए. एसपी ने बताया कि अभियान का इंजार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार को बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें:नए साल में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सुंदरनगर पुलिस का अभियान, 12 के चालान काटे