हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर पुलिस ने निजी बस के परिचालक से 22.55 ग्राम चिट्टा किया बरामद

बिलासपुर जिले में आए दिन नशातस्करी के मामले (Chitta case in Bilaspur) सामने आ रहे हैं. जिला पुलिस लगातार नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में जिला पुलिस ने गश्त के दौरान एक निजी वोल्वो बस के परिचालक से 22.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. फिलहाल व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर (Police Station Bilaspur) आगामी जांच शुरू कर दी गई है.

Bilaspur police recovered chitta
बिलासपुर पुलिस ने बरामद किया चिट्टा

By

Published : Mar 7, 2022, 7:41 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति से चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जानकारी के अनुसार सहायक उप निरीक्षक ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर, जिला बिलासपुर, पुलिस टीम के साथ (Chitta case in Bilaspur) नाकाबन्दी व ट्रैफिक चेकिंग के लिए थाना सदर, बिलासपुर गेट के नजदीक थे. सुबह चार बजे एक वोल्वो बस नंबर यूपी 17 ए टी -0786, वहां पर आई जिसे चेकिंग के लिए रोका गया.

बस में सवार सवारियों को चैक करने के बाद, गाड़ी के चालक से पूछताछ की गई. पूछताछ करने पर गाड़ी के चालक ने अपना नाम जगदीश चन्द बताया तथा परिचालक के बारे में पूछने पर बताया की वह बस की डिक्की में सोया हुआ है. जिस पर गाड़ी की डिक्की को खोल कर चेक किया गया, तो उसमें परिचालक सोया हुआ पाया गया. जो पुलिस को देख कर एकदम से घबरा गया.

परिचालक से पूछने पर उसने अपना नाम बृजेश्र्वर प्रसाद पुत्र सेरेश कुमार गांव व डाकघर हरेड़ तह. बैजनाथ जिला कांगड़ा बताया. शक के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर उससे 22.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. बृजेश्र्वर प्रसाद के (Chitta case in Bilaspur) खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने पंजाब की गाड़ी का काटा चालान, ड्राइवर बजा रहा था हूटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details