बिलासपुर:बिलासपुर पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति से चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जानकारी के अनुसार सहायक उप निरीक्षक ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर, जिला बिलासपुर, पुलिस टीम के साथ (Chitta case in Bilaspur) नाकाबन्दी व ट्रैफिक चेकिंग के लिए थाना सदर, बिलासपुर गेट के नजदीक थे. सुबह चार बजे एक वोल्वो बस नंबर यूपी 17 ए टी -0786, वहां पर आई जिसे चेकिंग के लिए रोका गया.
बस में सवार सवारियों को चैक करने के बाद, गाड़ी के चालक से पूछताछ की गई. पूछताछ करने पर गाड़ी के चालक ने अपना नाम जगदीश चन्द बताया तथा परिचालक के बारे में पूछने पर बताया की वह बस की डिक्की में सोया हुआ है. जिस पर गाड़ी की डिक्की को खोल कर चेक किया गया, तो उसमें परिचालक सोया हुआ पाया गया. जो पुलिस को देख कर एकदम से घबरा गया.