बिलासपुर:स्वारघाट पुलिस ने चिट्टे की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी (Police caught Chitta in Swarghat) है. एसएचओ बलबीर सिंह की अगुवाई में नेशनल हाईवे-205 चंडीगढ़-मनाली पर आरटीओ बैरियर स्वारघाट के समीप लगाए नाके के दौरान भुंतर के दो युवकों से 33.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. आरोपी युवकों की पहचान राजेश कुमार उर्फ राजू, पुत्र पूर्ण चंद (29) गांव रेरी और रामलाल उर्फ मिंटू (44) पुत्र परसराम, गांव मसगाह, तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है.
स्वारघाट पुलिस ने पकड़ी चिट्टे की बड़ी खेप, 33.08 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार
स्वारघाट पुलिस ने चिट्टे की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी (Police caught Chitta in Swarghat) है. नेशनल हाईवे-205 चंडीगढ़-मनाली पर आरटीओ बैरियर स्वारघाट के समीप लगाए नाके के दौरान पुलिस ने भुंतर के दो युवकों से 33.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है और दोनों को आज न्यायालय में पेश किया (Two arrested with chitta in Swarghat) जाएगा. जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम पुलिस थाना स्वारघाट के एसएचओ बलबीर सिंह व उनकी टीम ने स्वारघाट के आरटीओ बैरियर के समीप नाका लगाया हुआ था. इस दौरान दिल्ली से कुल्लू की तरफ जा रही एक टैक्सी (एचपी01के-5193) को जब चैकिंग के लिए रोका गया तो कार चालक की सीट के निचे से प्लास्टिक बैग में हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ, जो वजन करने पर 33.08 ग्राम निकला. मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने की है.
ये भी पढे़ं:शिमला में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, आज किया जाएगा कोर्ट में पेश