बिलासपुर: पुलिस प्रशासन बिलासपुर ने जिले में नशे के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने एनडीपीएस के दो मामलों में ढाई किलोग्राम से अधिक चरस बरामद (Bilaspur police recovered charas ) है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पुलिस को दोनों मामलों में सफलता (Bilaspur police arrested three accused with charas) मिली है. पुलिस ने मामले पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बिलासपुर में ढाई किलो चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस
नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की मुहिम (drugs smuggling in bilaspur ) रंग ला रही है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई (Bilaspur police recovered charas ) कर रही है. वहीं, दो दिन में पुलिस ने करीब ढाई किलो चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है.
एसपी बिलासपुर एसआर राणा (SP Bilaspur on Charas Case) ने बताया कि पुलिस ने पिछले 24 घंटे में दो मामलों में 2 किलो 546 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. जांच के दौरान यह पता चला है कि लाइट व्हीकल को नशे की सामग्री को सप्लाई (Charas smuggling in Bilaspur ) करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है. इन मामलों का संबंध कुल्लू से है. पुलिस के अनुसार आरोपी नशे की खेप कुल्लू से रहे थे.
उन्होंने बताया कि अब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट से आग्रह भी किया जाएगा कि इन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा जाए, ताकि मामले से संबंधित पूछताछ (drugs smuggling in bilaspur) की जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी है कि वे नशे की खेप कहां सप्लाई करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चरस की खेप के साथ ढाई लाख रुपये बरामद