बिलासपुर:जिले में पिछले कुछ (Bilaspur Police Administration) दिनों से कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं. कोरोना संक्रमित होने वालों में पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने सभी पुलिस थानों व पुलिस चैकियों के लिए एक नई व्यवस्था तैयार की है. जिसके तहत पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आने से बचेंगे, वहीं अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस थाना व चौकी में आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
जिला पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार के मुताबिक पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी पुलिस थानों व चौकियों के बाहर एक डेस्क स्थापित किया (Bilaspur Police Help Desk) गया है. शिकायत लेकर आने वाले लोगों को वहीं अटेंड किया जा रहा है. इसके लिए विभाग द्वारा एक कर्मी भी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए पुलिस फ्रंट लाइन वॉरियर के रूप में कार्य कर रही है.