हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंगः बिलासपुर में निजी अस्पताल ने तैयार की सेनिटाइजर मशीन

घुमारवीं शहर मे स्थित रेनबो हॉस्पिटल के डाक्टरों व कर्मचारियों ने मात्र बारह घंटे व पच्चीस हजार में सेनिटाइजर करने की मशीन तैयार की है. मशीन की खास बात यह है यह कम लागत में तैयार की गई है और इसे लगभग बीस फीट दूरी से कुर्सी पर बैठा व्यक्ति अपने पैरों से चलाया जा सकता है.

ghumarvi sanitzer machine
ghumarvi sanitzer machine

By

Published : May 15, 2020, 8:23 PM IST

बिलासपुरःजिला बिलासपुर के घुमारवीं शहर में स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने बहुत कम समय में सेनिटाइजर की मशीन तैयार कर दी है. घुमारवीं शहर में स्थित रेनबो हॉस्पिटल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने मात्र बारह घंटे व पच्चीस हजार में ये सेनिटाइजर करने की मशीन तैयार की है.

रेनबो हॉस्पिटल के प्रबंधक निदेशक प्रतीश शर्मा ने बताया कि देश में फैली घातक महामारी कोरोना वायरस से हर कोई डर के साए में जी रहा है. हॉस्पिटल मे आने-जाने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए बेशक पुख्ता इंतजाम किए गए थे, पर सेनिटाइजर मशीन न होने से फिर भी कुछ कमी खल रही थी जिस बारे में डॉक्टरों व कर्मचारियों के साथ विचार-विर्मश किया गया.

वीडियो

उन्होंने बताया कि अस्पताल स्टाफ की ओर से निर्णय लिया गया कि जैसे सरकार के द्धारा रेलवे स्टेशनों पर सेनिटाइजर की मशीनें लगाई गई हैं, वैसे ही मशीन तैयार की जाए. इस पर कार्य करते हुए डॉक्टरों व कर्मचारियों ने मिलकर खुद ही बारह घंटों में ही मशीन तैयार कर दी है.

मशीन की खास बात यह है यह कम लागत में तैयार की गई है और इसे लगभग बीस फीट दूरी से कुर्सी पर बैठा व्यक्ति अपने पैरों से चला सकता है जिससे उसे उस समय चलाया और बंद किया जा सकता है, जब सामने से मरीज व उसके तीमारदार अस्पताल में प्रवेश करते हैं. मशीन को बनाने में लोहे के एंगल, पंप, ड्रम और प्लास्टिक सीटों का प्रयोग किया गया है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर अस्पताल में शुरू हुई सभी ओपीडी, लोगों ने ली राहत की सांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details