बिलासपुरःजिला में शुक्रवार को पैराग्लाइडिंग विंटर सेशन-2019 शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर पायलट अपने प्रशिक्षु के साथ बिलासपुर में पैराग्लाइडिंग करेंगे. जिसमें देश के 15 से 20 प्रशिक्षु पायलट भाग लेने जा रहे हैं. हवा में स्कीपिंग रोप की तरह पैराग्लाइडर को उड़ाने वाले भारत के एकमात्र पायलट टीजे ताकवे बिलासपुर पहुंच रहे हैं. वह प्रशिक्षु को पेरागलैडिंग के गुर भी सीखाएंगे.
इस बार खास बात यह रहेगी कि प्रशिक्षु पायलटों द्वारा गोविंदसागर झील में लैंडिंग की जाएगी. जिसमें स्विमिंग एक्सपर्ट भी मौके पर मौजूद रहेंगे. इसके लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी स्पेशल योजना बनाई गई है.
बिलासपुर के पायलट अतुल खजुरिया ने बताया कि 2019 सत्र का पहला एसआईवी कोर्स शुरू होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर की बन्दलाधर को पर्यटक विभाग की ओर से पैराग्लाइडिंग साइट का भी दर्जा मिल गया है. जिसके चलते यहां पर अब पेराग्लाइडिंग की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं.