हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोल्ड चेन प्वाइंट में तैनात मेडिकल ऑफिसर को MOH ने दी ट्रेनिंग, बोलेः जानकारी होना जरूरी - बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह

बिलासपुर में कोल्ड चेन प्वाइंट पर तैनात मेडिकल अफसरों को ट्रेनिंग दी गई. बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह ने इन अधिकारियों को कोविड वैक्सीन के रखरखाव के बारे में विशेष रूप से बताया.

Bilaspur MOH Dr. Parvindar Singh gave information about maintenance of Covid vaccine
ट्रेनिंग

By

Published : Mar 2, 2021, 5:22 PM IST

बिलासपुरः मंगलवार को जिला अस्पताल बिलासपुर में कोल्ड चेन प्वाइंट पर तैनात मेडिकल अफसरों को ट्रेनिंग दी गई. बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह ने इन अधिकारियों को कोविड वैक्सीन के रखरखाव के बारे में विशेष रूप से बताया. जिला के मुख्य स्थानों में बनाए गए कोल्ड चेन प्वाइंट पर तैनात मेडिकल अधिकारियों को बताया गया कि वैक्सीन कितने तापमान पर रखनी है. इस दौरान इसकी जानकारी दी गई.

कोविड वैक्सीन 2 डिग्री तापमान पर रखने के निर्देश

बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीन 2 डिग्री तापमान से लेकर 8 डिग्री के तापमान तक रखनी होगी. अगर वैक्सीन 2 से कम या 8 डिग्री से ज्यादा तापमान पर रखी जाती है तो उस वैक्सीन के लगाने का कोई फायदा नहीं होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

छोटे बच्चे और बुजुर्गों को कैसे लगाएं वैक्सीन

इसी के साथ उन्होंने बताया कि छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गों को किस तरह से वैक्सीन लगाई जानी है. इसके बारे में भी विशेष रूप से बताया गया. अधिकारी ने बताया कि कोविड वैक्सीन की ट्रेनिंग होना अधिक आवश्यक है. क्योंकि वैक्सीन के प्रयोग की जानकारी होना जरूरी है. इस मौके पर जिलाभर से आए मेडिकल ऑफिसर सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:CU के कुलपति ने अपने पद से दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details