बिलासपुरः स्वास्थ्य विभाग ने जिला बिलासपुर ने 82 दवाइयों के सेंपल भरे हैं. ये दवाइयों के सेंपल विभिन्न मेडिकल स्टोर से भरे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि घुमारवीं, झंडूता, स्वारघाट, बिलासपुर शहर से सेंपल लिए गए है. जिसमें सिरप, कैप्सूल और इंजेक्शन के नमूने शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि काफी समय से दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आ रही थी. जिसके चलते अब यह कार्रवाई की गई है. विभाग ने सेंपल भरकर कंडाघाट लैब में भेजने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है.