हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुरः दवाइयों की गुणवत्ता की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 82 दवाइयो के भरे सेंपल - स्वास्थ्य विभाग ने जिला बिलासपुर

स्वास्थ्य विभाग ने जिला बिलासपुर में विभिन्न मेडिकल स्टोर से 82 दवाइयों के सेंपल भरे हैं. जिन्हें जांच के लिए जल्द कंडाघाट लैब भेजा जाएगा.

Bilaspur Health Department collect

By

Published : Oct 25, 2019, 9:30 AM IST

बिलासपुरः स्वास्थ्य विभाग ने जिला बिलासपुर ने 82 दवाइयों के सेंपल भरे हैं. ये दवाइयों के सेंपल विभिन्न मेडिकल स्टोर से भरे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि घुमारवीं, झंडूता, स्वारघाट, बिलासपुर शहर से सेंपल लिए गए है. जिसमें सिरप, कैप्सूल और इंजेक्शन के नमूने शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि काफी समय से दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आ रही थी. जिसके चलते अब यह कार्रवाई की गई है. विभाग ने सेंपल भरकर कंडाघाट लैब में भेजने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है.

वीडियो.

बता दें कि विभाग समय-समय पर जिला में दवाई की दुकानों का निरीक्षण करते आ रहा है. जिसके चलते उन्होंने कई बार दुकानों से सेंपल भी भरे हैं. जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वहीं, इस बार भरे गए सेंपल की संख्या अधिक है. जिसके चलते जिला भर के दुकानदारो में हड़कंप मच गया है. खबर की पुष्टि ड्रग्स इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने की है.

ये भी पढ़ें- उपचुनावों में जीत के लिए CM ने दी बधाई, बोले- धर्मशाला में कांग्रेस की जमानत जब्त होना खुशी की बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details