बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स-2019 में बेहतरीन कार्य करने पर पूरे प्रदेश में बिलासपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि मंडी ने दूसरा व हमीरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया है. जिला प्रशासन को ये पुरुस्कार शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 13 अगस्त को दिया गया था. इसके साथ ही 50 लाख रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी गई थी.
बता दें कि पिछली बार बिलासपुर 8वें रेंक पर था, लेकिन बड़ी छलांग लगाते हुए इस बार बिलासपुर को पहला स्थान हासिल हुआ है. हालांकि हर वर्ष जिलों में अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर सुशासन सूचकांक की रैंकिंग की जाती है और ये पहला मौका है जब इनाम की राशि वितरित की गई है. पिछले साल चार अक्टूबर को अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा ये रिपोर्ट प्रशासन के माध्यम से आगे भेजी गई थी, जिससे सुशासन सूचकांक में बेहतरीन कार्य करने के लिए बिलासपुर जिला को प्रदेश में प्रथम पुरुस्कार से नवाजा गया है. खास बात ये है कि सात थीम्स आठ फोकस और 45 सूचांक के आंकलन के आधार पर 75 फीसदी अंकों के साथ ये पुरुस्कार जिला को हासिल हुआ है.
पहला पुरुस्कार प्राप्त करने वाले बिलासपुर के लिए अगले साल की चुनौती भी बढ़ गई है. दरअसल जिन मानकों के आधार पर जिला को ये पुरुस्कार प्राप्त हुआ है, उनमें से कुछ ऐसे भी प्वाइंट हैं, जिसमें नंबर वन पर आने के लिए मेहनत की जरूरत होगी, क्योंकि जो जिला रैंकिंग में पिछड़े हैं वो भी नंबर वन बनने के लिए जीतोड़ प्रयास करेंगे. ऐसे में अगले साल भी सभी प्वाइंट्स में नंबर वन आने और फिर से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.