बिलासपुर: वन विभाग बिलासपुर ने नगर के साथ लगते रघुनाथपुरा क्षेत्र में छापामारी की है. इस छापामारी के दौरान यहां पर एक ठेकेदार से अवैध रूप से 80 क्विंटल की अवैध खैर की लकड़ी पकड़ी गई है. विभाग की टीम ने मौके पर ही लकड़ी को जब्त (Bilaspur forest department seized illegal khair wood) कर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच दिन के भीतर इसका जवाब तलब करने के आदेश जारी किए गए हैं. जानकारी के अनुसार इस खैर की बाजार में कीमत आठ से दस लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, विभाग की इस कार्रवाई से अन्य वन ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को इस संदर्भ में सूचना दी गई थी. ऐसे में डीएफओ बिलासपुर अवनि राय भूषण (DFO Bilaspur Avni Rai Bhushan) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया. इस टीम ने मौके पर जाकर सीधे उक्त ठेकेदार के गोदाम में छापमारी की और मौके पर ही बिना किसी लाइसेंस से यह खैर पकड़े गए है. वहीं, इस खैर के पकड़े जाने के बाद अन्य सारी लकड़ी की भी जांच की जा रही है.