बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश अभिभावक संघ ने लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूलने का आरोप लगाया है. संघ का आरोप है कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का कुछ निजी स्कूल पालना नहीं कर रहे हैं और अभिभावकों से फीस की मांग रहे हैं.
ऐसे में अभिभावक संघ ने एक शिकायत पत्र शिक्षा निदेशालय को दिया है, जिसके बाद निदेशालय की ओर से ये पत्र प्रदेश के सभी उपनिदेशकों को मार्क किया गया है. इसी बीच बिलासपुर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को भी ये पत्र मिला है, जिसके बाद जिला के शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों से फीस के बारे सारी जानकारी मांगी है.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र में किसी स्कूल का नाम नहीं लिखा गया है, लेकिन विभाग अपने स्तर पर जानकारी जुटा रहा है कि कौन स्कूल अभिभावकों से स्कूल फीस मांग रहा है.