बिलासपुरःबिलासपुर शहर की गांधी मार्किट में उस समय हड़कंप मच गया जब हैडक्वाटर डीएसपी संजय शर्मा सदर एसएचओ के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. सोमवार को अपनी टीम के साथ डीएसपी ने शहर की गांधी मार्केट, बस अड्डा, चंपा पार्क, गुरूदारा मार्केट का निरीक्षण किया.
यहां पर उन्होंने पैदल मार्च करते हुए दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित फेस मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान मौके पर स्थल पर कुछ लोग बिना मास्क के भी पाए गए. जिसके चलते डीएसपी ने स्वयं दो लोगों को चालान भी काटें हैं.
बिलासपुर डीएसपी ने बताया कि पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित फेस मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहा है. मास्क लगाने का मतलब केवल पुलिस से बचना नहीं है बल्कि अपनी जिंदगी को बचाने के लिए स्वयं द्वारा किया गया प्रयास है. उन्होंने निरीक्षण करते हुए लोगों को कहा कि मास्क के महत्व को अभी भी कई लोग नहीं समझ रहे हैं और जाने अनजाने में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
सरकार जनता की जान की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है और फ्रंट लाइन वाॅरियर्स पुलिस भी लोगों को इस बारे में सचेत कर रही है. उन्होंने कहा कि शहर में लोग इस महामारी की गंभीरता को समझ रहे हैं. कोविड-19 के नियमों का शिद्दत से पालन कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इस बीमारी को हल्के में लिया जा रहा है.