हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संकट में मदद के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे सामने, DC बिलासपुर ने की इस संस्था की तारीफ - बिलासपुर रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष

बिलासपुर जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कोरोना काल में किये गए रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों की तारीफ की है. उपायुक्त ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए की गई है. जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भी लोगों की सहायता करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

red cross society
भोजन वितरित करते रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य.

By

Published : Jul 23, 2020, 5:17 PM IST

बिलासपुर: जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा कोविड-19 के चलते लोगों की सहायता के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने बताया कि सोसाइटी द्वारा डियारा सेक्टर को फूड ग्रेन कैंप बनाकर नगर परिषद और आसपास की पंचायतों में रह रहे 815 प्रवासी लोगों को 26 मार्च से 20 अप्रैल तक 25 दिन के लिए लगभग 35 हजार 650 भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए गए. वर्तमान में सोसाइटी द्वारा प्रवासी परिवारों को भोजन बनाने की व्यवस्था के लिए सूखा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

डीसी ने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कोरोना पॉजिटिव और सहायता में लगे स्टाफ विशेष तौर पर डॉक्टर, सहायक मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी और सुरक्षा व्यवस्था में कार्यरत कर्मियों के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल में तीन समय भोजन की व्यवस्था की गई है. लॉकडाउन अवधि के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 41 मरीजों को आईजीएमसी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ छोड़ने के लिए एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई गई. सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस से जुडे स्वयंसेवकों को ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि स्वयं सेवक किसी भी प्रकार की आपदा के समय लोगों की सहायता करने में सक्षम बन सके. इसके अलावा जनसेवा में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस, सफाई कर्मचारियों और घरेलू गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले लोगों को लगभग तीन हजार पानी की बोतलें उपलब्ध करवाई गई.

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष ने बताया कि सोसाइटी ने भोजन से जुडी किसी भी प्रकार की मांग को संबंधित विभागों, सामाजिक संस्थाओं या व्यक्तियों के साथ तालमेल करके तुरंत पूरा करना सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि किसी भी व्यक्ति को भोजन संबंधी परेशानी का सामना न करना पड़े. सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस स्वयं सेवकों के माध्यम से 35 लोगों को दवाईयों, एंबुलेंस सेवा और स्वास्थ्य सहायक भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. लॉकडाउन अवधि के दौरान सोसायटी द्वारा तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों में 317 युनिट रक्त एकत्रित किया गया है.

कर्फ्यू में ढील के दौरान सोसायटी के स्वयंसेवियों द्वारा प्रशासन के निर्देशों के अनुसार विभिन्न स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके अलावा मास्क व सेनेटाइजर भी बांटे जा रहे है.

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि कोरोना काल में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा मानवता का कार्य करते हुए जरूरतमंद, गरीब लोगों की हर संभव सहायता की गई. उन्होंने लोगों से आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या में रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़कर मानव सेवा के इस पुण्य कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details