बिलासपुर: जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा कोविड-19 के चलते लोगों की सहायता के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने बताया कि सोसाइटी द्वारा डियारा सेक्टर को फूड ग्रेन कैंप बनाकर नगर परिषद और आसपास की पंचायतों में रह रहे 815 प्रवासी लोगों को 26 मार्च से 20 अप्रैल तक 25 दिन के लिए लगभग 35 हजार 650 भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए गए. वर्तमान में सोसाइटी द्वारा प्रवासी परिवारों को भोजन बनाने की व्यवस्था के लिए सूखा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
डीसी ने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कोरोना पॉजिटिव और सहायता में लगे स्टाफ विशेष तौर पर डॉक्टर, सहायक मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी और सुरक्षा व्यवस्था में कार्यरत कर्मियों के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल में तीन समय भोजन की व्यवस्था की गई है. लॉकडाउन अवधि के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 41 मरीजों को आईजीएमसी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ छोड़ने के लिए एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई गई. सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस से जुडे स्वयंसेवकों को ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि स्वयं सेवक किसी भी प्रकार की आपदा के समय लोगों की सहायता करने में सक्षम बन सके. इसके अलावा जनसेवा में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस, सफाई कर्मचारियों और घरेलू गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले लोगों को लगभग तीन हजार पानी की बोतलें उपलब्ध करवाई गई.