बिलासपुरःअखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्वतंत्रा सेनानी स्मारक घुमारवीं में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुऐ वीरों के सम्मान में दीप जलाए और पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
इस मौके पर कांग्रेस के सचिव राजेश धर्माणी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के अलग-अलग बयान आए हैं, उस पर भी देश के प्रधानमंत्री को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चीन को क्लीन चिट देना निंदनीय है.
उन्होंने कहा जिस तरह चीन ने 1962 में भारत को धोखा दिया था, उसी तरह चीन ने अब भी धोखा दिया है. राजेश धर्माणी ने सरकार से मांग की है कि चीन से आने वाले आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए और भारत में चीन ने जिन कंपनियों के ठेके लिए हुए हैं, उन्हें भी बंद किया जाए.
इस मौके पर जिला बिलासपुर कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने कहा लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों के साथ कांग्रेस की संवेदना है और शत-शत नमन कर श्रद्धांजलि देते हैं, जिन वीरों ने देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया.