हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामलाल ठाकुर के पक्ष में उतरी बिलासपुर कांग्रेस, कहा: कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है हर पदाधिकारी - Ramlal Thakur resignation

बिलासपुर कांग्रेस भी अब नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर के पक्ष में उतर आई (Bilaspur congress on Ramlal Thakur resignation) है. बिलासपुर कांग्रेस का कहना है कि हमारा हर पदाधिकारी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. पढ़ें पूरी खबर....

बिलासपुर कांग्रेस
बिलासपुर कांग्रेस

By

Published : Sep 18, 2022, 5:56 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश की शान कहे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जो वर्तमान में नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं तथा पूर्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार में विभिन्न मंत्रालय संभाल (Ramlal Thakur resigns) चुके हैं. उन्हें किसी तरह से निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है. बिलासपुर जिले के सभी कांग्रेसी पदाधिकारी तथा कांग्रेसी विचारधारा के लोग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े खड़े हैं. ये बात हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता संदीप संख्यान ने आज बिलासपुर (Bilaspur congress Press conference) में कही.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश नेतृत्व से आग्रह किया कि रामलाल ठाकुर (Bilaspur congress on Ramlal Thakur) ने जो बात कही है उस पर अमल किया जाए और इस संवेदनशील मुद्दे का हल निकाला जाए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत भ्रांतियां फैला रहे हैं. वह उसका खंडन करते हैं. जहां तक बिलासपुर सदर की बात है तो रामलाल ठाकुर ने सदर के लिए भी बहुत कार्य किया है और जिले को भी उनके माध्यम से बहुत कुछ मिला है.

उन्होंने इस बात की भी चर्चा की कि पहले तो जिला कार्यकारिणी में से 120 लोगों को हटाया जाता है. उसके बाद फिर 25-26 लोगों की सूची जारी की जाती है. जिसमें 10-15 पुराने चेहरे ही लिए जाते हैं. उन्होंने प्रश्न किया कि हम यह जानना चाहते हैं कि यह कौन कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी भ्रष्टाचार का साथ नहीं दिया और न ही आने वाले समय में देगी. उन्होंने घुमारवीं से सीपीएस रहे तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जो स्टैंड लिया है, उसकी वह कदर करते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि राजेश धर्माणी और रामलाल ठाकुर को (Bilaspur congress on Ramlal Thakur resignation) नुकसान पहुंचाने वाले सजग रहें. क्योंकि अगर इन अलगाववादियों ने अपना अभियान जारी रखा तो कांग्रेस के लोग भी प्रमाण सहित साबित कर देंगे कि कौन दोषी है.

ये भी पढ़ें:रंगड़ों के काटने से भी हो सकती है आपकी मौत, ऐसे करें बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details