बिलासपुर:बिलासपुर जिला प्रदेश में कोविड वैक्सीनकी डोज पूरी करने वाला पहला (covid vaccine target completed in bilaspur) जिला बन गया है. इस संबंध में उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर प्रदेश का पहला जिला (DC Bilaspur Pankaj Rai) है, जिसने दूसरी कोविड रोधी वैक्सीनकी खुराक का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करते हुए 3 लाख 16 हजार 755 पात्र लोगों का टीकाकरण कर लिया है.
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर ने 6 सितंबर (covid vaccination in Himachal) को प्रथम कोविड रोधी वैक्सीन का 3 लाख 16 लाख 475 पात्र लोगों का टीकाकरण किया गया था. जबकि दूसरी डोज में लक्ष्य से अधिक 280 पात्र लोगों को टीके लगाए गए हैं. जिसके तहत जिला बिलासपुर में 3 लाख 16 हजार 755 पात्र लोगों को वैक्सीनेट कर शत-प्रतिशत टीकाकरण लगाने में प्रथम स्थान (Bilaspur District Fully Vaccinated) हासिल किया है.