बिलासपुर:जिला बिलासपुर में स्थानीय निकायों में अध्यक्ष पद पर आरक्षण रोस्टर तय होने के बाद अब आगामी दिनों में इन पदों पर सियासी संग्राम की तस्वीर काफी साफ होने लगी है. नगर परिषद बिलासपुर, घुमारवीं, नगर पंचायत शाहतलाई और नयनादेवी में अध्यक्ष पद के लिए नई आरक्षण व्यवस्था में बिलासपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद को अनारक्षित रखा गया है.
ईओ अशोक कुमार ने बताया कि इस बार बिलासपुर नगर परिषद का अध्यक्ष पद ओपन रखा गया है. ऐसे में नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर इस बार बहुकोणीय व कड़ा संघर्ष होने के आसार हैं. बाकी सभी नगर परिषदों में इस बार अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. हालांकि, वहां भी कई नए चेहरे सामने आ सकते हैं, लेकिन बिलासपुर में नया राजनीतिक परिदृश्य होगा.
क्या कहते हैं नगर परिषद बिलासपुर के कार्यकारी अधिकारी
नगर परिषद बिलासपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि अब जिला प्रशासन के साथ मिलकर सभी नगर परिषदों में चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. नगर परिषद बिलासपुर में अध्यक्ष पद पर इससे पहले अनुसूचित जाति की महिला सोमा देवी तैनात रही हैं. वह कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं.
बिलासपुर नगर परिषद का अध्यक्ष पद पर बीजेपी और कांग्रेस का कड़ा मुकाबला
अब इस पद पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की नजरें गढ़ गई हैं. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के करीबी नरेंद्र पंडित को प्रमुख दावेदार के रूप में माना जा रहा है. हालांकि, अभी तक उन्हें इस पद तक पहुंचने की योग्यता हासिल करने यानी वार्ड का चुनाव जीतने के लिए इस बार नया वार्ड चुनना होगा. उनका वार्ड इस बार आरक्षित हो गया है.