बिलासपुरःबीजेपी सदर मंडल अध्यक्ष हंस राज ठाकुर और पदाधिकारिओं ने नाल्टी से संबंधित चंदन ठाकुर और अंशुल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की न्यायिक जांच करवाने के लिए जिलाधीश राजेश्वर गोयल को ज्ञापन सौंपा है.
बीजेपी सदर मंडल ने इन आत्महत्या के मामलों में रोष प्रकट किया है. बिलासपुर के नाल्टी से संबंध रखने वाले चंदन ठाकुर जो कि बिजली विभाग में ऊना के अम्ब में कार्यरत थे. 23 जून 2020 को चंदन ठाकुर की रहस्यमयी स्थिति में पाए गए थे. आत्महत्या के दौरान चंदन की हाजरी विभाग के रजिस्टर पर लगी है. ऐसे में परिजनों को संदेह है कि विभाग उनसे कुछ छुपा रहा है.
विभाग का कहना है की 23 को चंदन छुट्टी पर था, लेकिन ड्यूटी रजिस्टर कुछ और ही बोल रहा है. रजिस्टर में चंदन के हस्ताक्षर हैं, घटना से कुछ देर पहले उसकी मां से बात हुई तो उसने बताया की वो ड्यूटी पर है. बहुत से ऐसे पहलू हैं जो संदेह के दायरे में आते हैं.
वहीं, बिलासपुर के अंशुल की आत्महत्या के मामले में बीजेपी के सदर मंडल अध्यक्ष हंस राज ठाकुर ने कहा की कुछ लोगों के द्वारा मानसिक रूप से परेशान करने पर अंशुल ने आत्महत्या की है.