बिलासपुर: हिमाचल में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद बिलासपुर में भी पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है. ऐसे में विभाग ने तुरंत प्रभाव से रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन कर दिया है. जल्द ही यह टीम बिलासपुर से बर्ड फलू को लेकर सैंपल भी एकत्रित करेगी. पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग ने वन विभाग बिलासपुर को बतौर एक पत्र भी लिखा है.
रैपिड रिस्पांस टीम का गठन
पत्र में विभाग ने बिलासपुर जिला विदेशों से आने वाले पक्षियों के स्थानों की जानकारी मांगी है. साथ ही पत्र में यह भी लिखा गया है कि उक्त जगहों पर वन विभाग सहित पशुपालन विभाग एक संयुक्त विजिट करेगा, ताकि मौके स्थल पर जाकर यह जानकारी जुटाई जा सके कि बर्ड फलू का असर बिलासपुर में है भी या नहीं. हालांकि शुरुआती दौर पर विभाग ने अपने तमाम सारी तैयारियां कर ली है. जिसके चलते विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करके अलर्ट जारी कर दिया है.