बिलासपुर:पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव भदरेट के पास एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव भदरेट के पास एक युवक की मौत हो गई.
मृतक युवक बाड़ा दा घाट से घुमारवीं अपनी बाइक से जा रहा था. युवक सन्तोषी आईटीआई में अपनी पढ़ाई कर रहा था व अपने ननिहाल बाड़ा दा घाट में रहता था. बुधवार सुबह के समय युवक आईटीआई को घुमारवीं जा रहा था तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई व स्किड होते हुए सामने से आ रही निजी बस जो जाहू से घुमारवीं की तरफ आ रही थी उससे जाकर टकरा गई.