हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोर्ट में जीत दर्ज करने के बाद बिलासपुर की बिजली महंत पहुंची मां श्री नैना देवी के दरबार - himachal pradesh news

Bijli Mahant reached Shri Naina Devi temple: अर्ध नागेश्वर समाज सेवी संस्था बिलासपुर के द्वारा जीत दर्ज करने पर शनिवार को (Bijli Mahant reached Shri Naina Devi temple) बिजली महंत के नेतृत्व में पूरी मंडली मां देवी नैना देवी के दरबार पहुंची और जमकर धमाल किया.

Bijli Mahant reached Shri Naina Devi temple
फोटो.

By

Published : Dec 4, 2021, 4:53 PM IST

बिलासपुर:अर्ध नागेश्वर समाज सेवी संस्था बिलासपुर (Ardh Nageshwar Social Service Organization Bilaspur) से जुड़ी किन्नर महंत बिजली ने एसडीएम कोर्ट में चल रहे केस में जीत दर्ज की है. अर्ध नागेश्वर समाज सेवी संस्था बिलासपुर के द्वारा जीत दर्ज करने पर शनिवार को (Bijli Mahant reached Shri Naina Devi temple) बिजली महंत के नेतृत्व में पूरी मंडली मां देवी नैना देवी के दरबार पहुंची और जमकर धमाल किया.

संस्था के अध्यक्ष बिजली महंत ने माता का इस जीत के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया और माता के दरबार (Shri Naina Devi Temple Bilaspur) में हाजिरी लगवाई. उनके साथ मनीषा महंत और मंजू महंत भी मौजूद थीं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिजली महंत ने कहा कि पंजाब नंगल के किन्नरों के साथ उनका केस चल रहा था. जिसका फैसला हुआ है और उन्होंने जीत दर्ज की है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बिलासपुर के महंतों की जीत हुई है और अब श्री नैना देवी क्षेत्र का एरिया (Area of Shri Naina Devi) उनकी अगुवाई में आ गया है. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था समाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेती है. चाहे वह लड़कियों के विवाह की बात हो या बीमारी के समय में किसी की सहायता करने की बात हो या अन्य कोई सामाजिक मुद्दा हो कभी भी पीछे नहीं और हर कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. उन्होंने कहा कि उनका एक बड़ा आश्रम कोला वाला टोबा निलां में बन रहा है जहां पर वृद्ध आश्रम के साथ-साथ नशा मुक्ति केंद्र भी बनकर तैयार होगा.

ये भी पढ़ें-'सवर्ण आयोग के गठन का विरोध हमने नहीं किया, लेकिन आरक्षण शव यात्रा निकालने वालों पर हो कार्रवाई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details