हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाखड़ा विस्थापित समिति ने किया शुरू किया सत्याग्रह आंदोलन, काली पट्टियां बांध कर जताया विरोध - बिलासपुर शहर में तोड़े जा रहे अतिक्रमण

हाईकोर्ट के आदेशानुसार बिलासपुर शहर में तोड़े जा रहे अतिक्रमण को लेकर सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने सोमवार को रौड़ा सेक्टर में मुंह पर काली पट्टियां लगाकर विरोध जताया. उन्होंने सरकार से पूर्णावास संबंधी मामलों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की मांग की.

Bhakra Displaced Committee started Satyagraha
Bhakra Displaced Committee started Satyagraha

By

Published : Dec 23, 2019, 1:18 PM IST

बिलासपुरःहाईकोर्ट के आदेशानुसार बिलासपुर शहर में तोड़े जा रहे अतिक्रमण को लेकर सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को समिति ने रौड़ा सेक्टर में मुंह पर काली पट्टिया लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ शांति पूर्ण तरीके से विरोध जताया.

समिति के महासचिव जयकुमार ने कहा कि विस्थापितों की अपील करने के बावजूद उन्हें दोबारा उजाड़े जाने की जिद नहीं छोड़ी गई तो भाखड़ा विस्थापितों को विरोध जाहिर करने के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ रहा है.

वीडियो.

जयकुमार ने कहा ने कहा कि कुछ साल पहले जब ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी तो तब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उस समय के एडवोकेट जनरल के माध्यम से न्यायालय को भाखड़ा विस्थापितों की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाकर उन आदेशों का अमल होने से रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था.

समिति सदस्यों ने वर्तमान जयराम सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करके विस्थापितों को उजाड़ने से बचाने की मांग की. समिति ने कहा कि वे सरकार से टकराना नहीं चाहते है बल्कि पूर्णावास संबंधी हर मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहते हैं. उन्होंने समस्या को जल्द हल करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- ETV भारत से सीएम जयराम की खास बातचीत : साइबर क्राइम, नशा तस्करी और महिला सुरक्षा को बताया चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details