बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसी के देखते हुए बिलासपुर स्थित भाखड़ा डैम के फ्लड गेट्स खोल दिए गए हैं. भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने से पंजाब में बाढ़ के हालात बन सकते हैं. इसी के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल में भारी बारिश के अलर्ट के बाद खोले गए भाखड़ा डैम के गेट, पंजाब-हरियाणा में अलर्ट - भाखड़ा बांध का जलस्तर बढ़ा
हिमाचल में भारी बारिश के अलर्ट के बाद भाखड़ा बांध के गेट खोल दिए गए है. इसी के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है. भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद बीबीएमबी ने यह फैसला लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार भाखड़ा डैम से फिलहाल 19000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद बीबीएमबी ने यह फैसला लिया है. भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर एके अग्रवाल ने बताया कि डैम में अधिक से अधिक 1680 फुट तक पानी आ सकता है लिए लेकिन फिलहाल डैम का जलस्तर 1674 फुट है.
चीफ इंजीनियर ने बताया कि इस समय टरबाइन के रास्ते 36000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. यह पानी भाखड़ा से निकल कर नंगल डैम पहुंचेगा. स्थिति पर विभाग नजर बनाए रखा है. फ्लड कंट्रोल गेटों को इसलिए खोला गया है ताकि बारिश के समय पानी को डैम में जमा करने के लिए जरूरी स्पेस पहले से तैयार रखी जा सके.