बिलासपुर: स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं के बीबीए के विद्यार्थियों ने हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार करके एचपीयू की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
बीबीए के छात्रों ने कक्षाओं का किया बहिष्कार, HPU की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल
स्वामी विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं के बीबीए के छात्रों ने हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला के खिलाफ रोष प्रकट किया है. विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम सही समय पर न निकालने के आरोप लगाए हैं.
विद्यार्थियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय बीबीए की परीक्षा परिणाम समय पर नहीं निकालते हैं और सही नहीं निकालते हैं. साथ ही विद्यार्थियों को रिचेकिंग और रिवेल्यूएशन की सुविधा भी नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि उन्हें परीक्षा में एक दो नंबरों से फेल किया जा रहा है. वहीं, पोपर भरने के लिए रिअपीयर फीस 1000 रुपये है.
छात्रों ने कहा कि एचपीयू का प्रबंधन वर्ग छात्रों की आरटीआई का जवाब भी नहीं देता है. उन्होंने रिअपीयर फीस 1000 से कम करके 100 रुपये करने की मांग की है. वहीं, परीक्षा में पास होने की 45 प्रतिशत को घटाकर 40 प्रतिशत किया जाए. छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे कक्षाओं के साथ परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे.