बिलासपुरः कोरोना वायरस की महामारी के बीच जिला बिलासपुर की सुन्हाणी पंचायत में मरा हुआ चमगादड़ मिलने से लोगों में दहशत फैल गई. मौके पर पुलिस ने पहले तो ग्रामीणों से चमगादड़ को गड्ढे में दबा दिया, लेकिन कार्यकारी एसडीएम को मामले की सूचना मिलने के बाद उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए.
मृत चमगादड़ को फिर गड्ढे से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उधर, लोग आशंका जता रहे हैं कि चमगादड़ में कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि उक्त चमगादड़ को मारकर यहां किसने फेंका है, इसलिए मामले की जांच की जानी चाहिए.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वे सुन्हाणी के पंचायत घर के पास काम से जा रहे थे. उन्होंने खड्ड के पास मरा हुआ पक्षी देखा. पास जाकर देखने पर पता चला की वह चमगादड़ है. उन्होंने तुरंत तलाई थाना में फोन से इसकी जानकारी दी.