हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

65 हजार नगदी और चरस के साथ ट्रक मालिक व ड्राइवर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस लगातार कार्रवाई (drugs smuggling in bilaspur) कर रही है. इस मुहिम में रविवार को बिलासपुर जिले में रमाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. बरमाना पुलिस ने ट्रक मालिक और ट्रक चालक को गिरफ्तार करके एनडीपीएस की धारा 20 व 29 के तहत बरमाना थाने में माला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एएसआई विजय कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की है.

Barmana police arrested truck owner and driver
चरस और 65 हजार नगदी के साथ ट्रक मालिक व ड्राइवर गिरफ्तार.

By

Published : May 1, 2022, 7:34 PM IST

बिलासपुर: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की मुहिम (drugs smuggling in bilaspur ) रंग लाती नजर आ रही है. नशे के खिलाफ छेड़ी गई इस मुहिम में रविवार को बरमाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. बरमाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक से 304 ग्राम चरस व 65 हजार रुपये नगदी बरामद की है.

जानकारी के अनुसार बरमाना पुलिस की एक टीम ने एएसआई विजय कुमार की अगुवाई में बरमाना सलापड़ रास्ते पर कैंचीमोड़ नामक स्थान पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान पुलिस हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही थी. इस दौरान एक ट्रक नंबर HP 24A 7905 मनाली की तरफ से आया. पुलिस टीम ने जब इस ट्रक को रोका और इसकी तलाशी ली तो ट्रक से पुलिस टीम ने 304 ग्राम चरस के साथ 65000 रुपये नगदी भी बरामद (Barmana police arrested truck owner and driver) की.

पुलिस के अनुसार यह ट्रक मनाली से आ रहा था और खारसी के लिए जा रहा था. इस ट्रक में सवार लोगों की शिनाख्त ट्रक चालक के रूप में नरेश कुमार निवासी द्रोबड़ और ट्रक मालिक के रूप में कमल देव निवासी बठोह के रूप में हुई है. बरमाना पुलिस ने ट्रक मालिक और ट्रक चालक को गिरफ्तार (Barmana police arrested truck owner) करके एनडीपीएस की धारा 20 व 29 के तहत बरमाना थाने में माला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एएसआई विजय कुमार की अगुवाई में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार ठाकुर, कॉन्स्टेबल रवि कुमार और कॉन्स्टेबल नागेश कुमार ने नशे की इस खेप को पकड़ा.

ये भी पढ़ें:चिट्टा पकड़ने गई मंडी पुलिस की SIU टीम पर हमला, दो पुलिस कर्मी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details