हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में भारी बारिश से दाड़लाघाट-खारसी मार्ग बंद, पत्थर गिरने से ट्रक को हुआ नुकसान - स्वारघाट

बिलासपुर में शनिवार से जारी बारिश हुए जगह भूस्खलन के कारण कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. खारसी के पास एक ट्रक पर पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने से ट्रक को भारी नुकसान हुआ है.

bilashpur

By

Published : Aug 18, 2019, 2:23 PM IST

बिलासपुरः बीते शनिवार हुई भारी बारिश से पूरे प्रदेश भर का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिलासपुर में भी शनिवार से जारी बारिश ने जिला भर में काफी नुकसान किया है. कई जगह भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं.

स्वारघाट से बिलासपुर सहित बरमाणा क्षेत्र के तहत आने वाले बैरी-दाड़लाघाट, खारसी, मलोथी सड़क मार्ग पर मिट्टी व पत्थर गिरने से बंद हो गए हैं. इसके अलावा खारसी के पास एक ट्रक पर पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने से ट्रक को भारी नुकसान हुआ है.

गनिमत है कि इस हादसे में किसी को चोट नही आई है. चालक ट्रक को सड़क किनारे पार्क कर वहां से चला गया था. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी सहित अधिकारी रविवार सुबह से ही विभिन्न सड़क मार्गों को बहाल करने में जुट हुए हैं. भारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़े-हिमाचल में भारी बारिश बनी आफत, लैंडस्लाइड से विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details