बिलासपुरः बीते शनिवार हुई भारी बारिश से पूरे प्रदेश भर का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिलासपुर में भी शनिवार से जारी बारिश ने जिला भर में काफी नुकसान किया है. कई जगह भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं.
स्वारघाट से बिलासपुर सहित बरमाणा क्षेत्र के तहत आने वाले बैरी-दाड़लाघाट, खारसी, मलोथी सड़क मार्ग पर मिट्टी व पत्थर गिरने से बंद हो गए हैं. इसके अलावा खारसी के पास एक ट्रक पर पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने से ट्रक को भारी नुकसान हुआ है.