हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Fishing ban in Himachal: 15 जून से हिमाचल के पांच जलाशयों में रहेगा मछली आखेट पर प्रतिबंध - मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध

हिमाचल प्रदेश के जलाशयों में 15 जून से लेकर 16 अगस्त तक मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध रहेगा. अब हर साल 15 जून से लेकर 16 अगस्त तक जलाशयों में मछली शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस (Fishing ban in Himachal) बार भी मत्स्य विभाग ने तमाम बंदोबस्त कर लिए हैं और बीती 28 मई को सभी अधिकारियों के साथ एक महत्त्वपूर्ण बैठक कर आगे की सारी योजना तैयार कर ली है. योजना में खास यह है कि प्रदेश के सभी पांचों जलाशयों में 42 कैंप लगाए जाएंगे. जिसके तहत बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में 17, कांगड़ा के पौंगडैम में 17, चंबा के चमेरा डैम में तीन और कांगड़ा की सीमा पर रणजीत सागर डैम में दो और बिलासपुर के कोलडैम में तीन कैंप शामिल हैं.

ban on fishing in five reservoirs
15 जून से हिमाचल के पांच जलाशयों में रहेगा मछली आखेट पर प्रतिबंध

By

Published : Jun 2, 2022, 3:52 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जलाशयों में 15 जून से लेकर 16 अगस्त तक मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध रहेगा. बंद सीजन को लेकर मत्स्य विभाग ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया है. सभी पांच बड़े जलाशयों कुल 42 कैंप लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से जलाशयों में शरारती तत्त्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही जलाशयों में फ्लाइंग स्क्वायड भी अपनी पूरी निगाह रखेगी. पहले हर साल पहली जून से लेकर 31 अगस्त तक मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध रहता था, लेकिन मौसम में आए बदलाव को ध्यान में रखते हुए पिछले साल से मत्स्य विभाग ने इस शेड्यूल में आवश्यक बदलाव किया है, जिसकी सरकार से अनुमति लेकर व्यवस्था लागू की है.

अब हर साल 15 जून से लेकर 16 अगस्त तक जलाशयों में मछली शिकार (Fishing ban in Himachal) पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस बार भी मत्स्य विभाग ने तमाम बंदोबस्त कर लिए हैं और बीती 28 मई को सभी अधिकारियों के साथ एक महत्त्वपूर्ण बैठक कर आगे की सारी योजना तैयार कर ली है. योजना में खास यह है कि प्रदेश के सभी पांचों जलाशयों में 42 कैंप लगाए जाएंगे. जिसके तहत बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में 17, कांगड़ा के पौंगडैम में 17, चंबा के चमेरा डैम में तीन और कांगड़ा की सीमा पर रणजीत सागर डैम में दो और बिलासपुर के कोलडैम में तीन कैंप शामिल हैं.

इन कैंप के माध्यम से बंद सीजन में जलाशयों की निगरानी की जाएगी. उधर, इस संदर्भ में बात करने पर मत्स्य निदेशालय बिलासपुर में कार्यरत निदेशक सतपाल मैहता ने बताया कि मछली शिकार पर दो माह तक प्रतिबंध रहेगा जिसके तहत 15 जून से लेकर 16 अगस्त तक का शेड्यूल लागू है. जलाशयों की निगरानी को लेकर भी तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं.

प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में नवंबर से जनवरी तक ट्राउट पर बैन: प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में पलने वाली ट्राउट मछली के शिकार (trout fish hunt) पर नवंबर से जनवरी माह तक प्रतिबंध रहता है. इस अवधि में ट्राउट अंडे देती है, जिस कारण ठंडे क्षेत्रों के लिए बंद सीजन नवंबर से जनवरी तक का हता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details