हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोह के आयोजन पर रोक, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई - उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान

उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान ने कहा कि अगर किसी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद्र धीमान ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए सरकार ने 29 जनवरी से सरकारी स्कूलों में किसी भी गैर शैक्षणिक और वार्षिक समारोह के आयोजन पर रोक लगा दी है.

ban on annual celebrations in government schools in bilaspur
सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोह के आयोजन पर रोक

By

Published : Feb 5, 2020, 9:56 AM IST

बिलासपुर: जिला के सरकारी स्कूलों अब 29 जनवरी के बाद वार्षिक समारोह मनाने पर रोक लग गई है. शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश पर 29 जनवरी के बाद किसी भी स्कूल में समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा. आदेश का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर इसका असर न पड़े.

उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान ने कहा कि अगर किसी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद्र धीमान ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए सरकार ने 29 जनवरी से सरकारी स्कूलों में किसी भी गैर शैक्षणिक और वार्षिक समारोह के आयोजन पर रोक लगा दी है.

वीडियो

सरकार ने उप निदेशकों को भी पत्र जारी कर दिया है और उपनिदेशकों ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं. लेकिन जिला के कई स्कूल प्रबंधक विभाग के निर्देशों की परवाह न करते हुए वार्षिक समारोह आयोजित कर रहे हैं. सरकारी स्कूलों में स्टाफ की कमी के चलते जहां एक ओर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, तो वहीं दूसरे ओर ऐसे कार्यक्रमों से भी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details