हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंबर ठाकुर का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना, बोले- बिलासपुर की जनता से माफी मांगें नड्डा

सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Bambar Thakur targeted JP Nadda) को बिलासपुर की जनता से माफी मांगने की बात कही है. बंबर ठाकुर ने कहा कि एम्स में स्थानीय लोगों को रोजगार बिल्कुल भी (Employment in Himachal) नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में जेपी नड्डा को बिलासपुर के जनता से माफी मांगने चाहिए.

By

Published : Dec 6, 2021, 5:21 PM IST

Bambar Thakur targets JP Nadda
बंबर ठाकुर का जेपी नड्डा पर निशाना

बिलासपुर:सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के (Bambar Thakur targeted JP Nadda) राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को बिलासपुर की जनता से माफी मांगने की बात कही है. बंबर ठाकुर ने कहा कि एम्स में स्थानीय लोगों को रोजगार बिल्कुल भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी बिलासपुर जनसभा में जेपी नड्डा ने एम्स के अधिकारियों को बिल्कुल भी आदेश जारी नहीं किए कि स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए. ऐसे में जेपी नड्डा को बिलासपुर के जनता से माफी मांगने चाहिए.

वहीं, बिलासपुर में एम्स संस्थान की ओपीडी शुभारंभ अवसर पर पहुंचे जगत प्रकाश नड्डा की बयानबाजी पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने सवाल खड़े करते हुए कहा वो जिस अंतर की बात कर रहे थे, वो यही अंतर है कि भाजपा हमेशा कांग्रेस द्वारा किये गए कार्यों को अपना गिनाती है और यही वजह है कि आज प्रदेश में हुए उपचुनावों में कांग्रेस (By elections Himachal) ने भाजपा को चार जीरा के अंतर से पराजित कर दिया है. बंबर ठाकुर ने कहा की बिलासपुर एम्स की ओपीडी का उद्घाटन करना एक चुनावी स्टंट है. उन्होंने कहा कि (JP Nadda AIIMS Bilaspur) ओपीडी अभी आधी अधूरी है, यहां कुछ खास सुविधाएं नहीं होंगी.

वीडियो.

पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने (Congress on Atal tunnel) अटल टनल के नाम पर भी कोरा झूठ बोला है. इस टनल का शिलान्यास सोनिया गांधी ने किया था. इसके लिए बजट मनमोहन सिंह की सरकार ने उपलब्‍ध करवाया. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री आते हैं और उद्घाटन कर (Atal tunnel Foundation stone) अटल टनल नाम रखकर कहते हैं कि इसे भाजपा ने बनाया. उन्होंने कहा कि टनल के पास लगी सोनिया गांधी की पट्टिका को फेंक दिया गया जो अन्याय है.

उन्होंने कहा कि एम्स ओपीडी के शुभारंभ पर मुख्‍यमंत्री मंच पर नड्डा के साथ बैठे थे. उन्होंने क्षेत्र के युवाओं के रोजगार की बात क्यों नहीं की. बिलासपुर में चल रहे निर्माण फोरलेन, हाइड्रो कॉलेज और एम्स में किसी भी स्थानीय युवा को रोजगार नहीं मिला है. जबकि वीरभद्र सरकार ने सभी उद्योगों, प्रोजेक्ट में 70 और 30 फीसद के अनुपात में रोजगार की बात कही है. उन्होंने कहा कि झूठ की राजनीति को हिमाचल के लोग समझते हैं और आगामी चुनावों (himachal assembly election 2022) में जनता भाजपा को जरूर जवाब देगी.

ये भी पढ़ें:मंडी की हुंकार रैली में एबीवीपी कुल्लू के 500 छात्र लेंगे भाग, 8 दिसंबर को होगी रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details