बिलासपुर:सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के (Bambar Thakur targeted JP Nadda) राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को बिलासपुर की जनता से माफी मांगने की बात कही है. बंबर ठाकुर ने कहा कि एम्स में स्थानीय लोगों को रोजगार बिल्कुल भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी बिलासपुर जनसभा में जेपी नड्डा ने एम्स के अधिकारियों को बिल्कुल भी आदेश जारी नहीं किए कि स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए. ऐसे में जेपी नड्डा को बिलासपुर के जनता से माफी मांगने चाहिए.
वहीं, बिलासपुर में एम्स संस्थान की ओपीडी शुभारंभ अवसर पर पहुंचे जगत प्रकाश नड्डा की बयानबाजी पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने सवाल खड़े करते हुए कहा वो जिस अंतर की बात कर रहे थे, वो यही अंतर है कि भाजपा हमेशा कांग्रेस द्वारा किये गए कार्यों को अपना गिनाती है और यही वजह है कि आज प्रदेश में हुए उपचुनावों में कांग्रेस (By elections Himachal) ने भाजपा को चार जीरा के अंतर से पराजित कर दिया है. बंबर ठाकुर ने कहा की बिलासपुर एम्स की ओपीडी का उद्घाटन करना एक चुनावी स्टंट है. उन्होंने कहा कि (JP Nadda AIIMS Bilaspur) ओपीडी अभी आधी अधूरी है, यहां कुछ खास सुविधाएं नहीं होंगी.