बिलासपुर: मंगलवार को एम्स के चिकित्सकों पर निजी अस्पताल में सेवाएं देने को लेकर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bambar Thakur) ने एम्स प्रबंधन (AIIMS Management) के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने कहा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के पिता का इलाज एम्स के डॉक्टर निजी अस्पताल में जाकर रहे हैं, जबकि पैसा निजी अस्पताल का मालिक ले रहा है. जितना इलाज में खर्चा होगा, उसकी अदायगी एम्स के अधिकारियों से की जाए. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो एम्स प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा (court case) किया जाएगा. वहीं, अगला धरना प्रदर्शन एम्स परिसर में होगा.
परिधि गृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बंबर ठाकुर ने कहा कि जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 6 अगस्त को क्षेत्रीय अस्पताल में असुविधाओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. यदि लोगों के लिए बोलना और डॉक्टर को ड्यूटी के बारे में पूछना दुर्व्यवहार की श्रेणी में माना जा रहा है, तो ऐसा ही सही. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी निशाना साधा.