हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अपनी बदहाली पर आंसू पर रहा NH शिमला मनाली, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब - लोकनिर्माण विभाग हिमाचल

एनएच शिमला मनाली सड़क पर 2 फीट गड्डे हो गए हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि टायरिंग व तारकोल की जगह ठेकेदार गड्डों को भरने के लिए गीली मिट्टी का उपयोग कर रहा है.

NH शिमला मनाली,

By

Published : Sep 10, 2019, 7:19 PM IST

बिलासपुर: एनएच शिमला मनाली सड़क की टायरिंग का काम 4 महीने पहले हुआ था, लेकिन आज एनएच इस हालत में है कि सड़क पर 2 फीट गड्डे हो गए हैं. ऐसे में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

दुकानदारों ने बताया कि बरसात से पहले ही सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए थे. जिसे बरसात के मौसम में भरने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने किसी ठेकेदार को टेंडर दिया था. ऐसे में टायरिंग व तारकोल की जगह ठेकेदार गड्डों को भरने के लिए गीली मिट्टी का उपयोग कर रहा था. जिससे सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गाया है. गड्डों में भरी मिट्टी से उड़ रही धूल के कारण बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है.

वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि जब मिट्टी डालने से ठेकेदार को रोका गया था. ठेकेदार ने विभाग की ओर से मिट्टी डालने के आदेश कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. ठेकेदार की शिकायत प्रशासन से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.स्थानीय ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग पर भी आरोप लगाए है कि प्रशासन ऐसे ठेकेदारों को टेंडर क्यों अलॉट करती है. लोकनिर्माण विभाग ठेकेदारों के सेंपल भी चेक नहीं करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details