हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाबा हरदीप ने सरकार पर साधा निशाना, नालागढ़ की अनदेखी का लगाया आरोप - बाबा हरदीप नैना देवी मंदिर के दर्शन किए

बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है. पूर्व सरकार के समय शुरु किए गए काम आज तक पूरे नहीं हुए. उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक साजिश के तहत प्रदेश सरकार नालगढ़ के विकास कार्य को आगे नहीं बढ़ा रही है.

baba hardeep on himachal government
बाबा हरदीप ने सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jan 26, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 1:39 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश इंटक के राज्य अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को माता नैना देवी के दर्शन किए. इस मौके पर नैना देवी मंदिर न्यास के अधिकारी ने बाबा हरदीप सिंह को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया.इस दौरान बाबा हरदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की वर्तमान सरकार पर करारा हमला बोला.

बाबा हरदीप सिंह नेकहा कि प्रदेश के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है. पूर्व सरकार के समय शुरु किए गए काम आज तक पूरे नहीं हुए. उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक साजिश के तहत प्रदेश सरकार नालगढ़ के विकास कार्य को आगे नहीं बढ़ा रही है.

वीडियो.

बाबा हरदीप ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नालागढ़ के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की थी, लेकिन आज वे योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हिमाचल प्रदेश सरकार इस औद्योगिक क्षेत्र के बारे में कोई भी ध्यान नहीं दे रही है. वहीं,

ये भी पढ़ें- ITBP जवानों के जज्बे को सलाम, माइनस 20 डिग्री तापमान में फहराया तिरंगा

Last Updated : Jan 26, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details