हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के स्थायी सदस्य बने अरविंद भारद्वाज - ऐडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया

अरविंद भारद्वाज ऐडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोशिएशन ऑफ इंडिया के स्थायी सदस्य बने हैं. अरविंद भारद्वाज ने बताया कि ऐडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि एटीओआई एक ऐसी संस्था है जो दुनिया में साहसिक खेलों के अलावा पर्यटन की संभावनाओं को तलाशती है.

फोटो
फोटो

By

Published : Jan 20, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 5:42 PM IST

बिलासपुर:अरविंद भारद्वाज ऐडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोशिएशन ऑफ इंडिया यानि एटीओएआई के स्थायी सदस्य बन गए हैं. बीते रोज ऑनलाइन चुनावों में इसकी अधिकारिक रूप से घोषणा एवं पुष्टि की गई है. राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली इस ऑर्गेनाइजेशन में बिलासपुर के युवा अरविंद भारद्वाज का शामिल होना जिला एवं प्रदेश के लिए गौरव का विषय है. इससे साहसिक खेल एवं अन्य गतिविधियों को पंख लगेंगे. प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से उभरेगा और राजस्व में भी इजाफा होगी.

कई राज्यों में साहसिक खेलों की बारीकियां सीखी

अरविंद भारद्वाज कंदरौर पुल के साथ लगते छोटे से गांव पेहड़वीं के रहने वाले हैं. बचपन से ही इन्हें साहसिक इवेंट्स में रूचि थी. लिहाजा इन्होंने पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, क्लाइंमिग, एक्सपरोरिंग ऑफ टूरिज्म विद न्यू लोकेशंस आदि की बारीकियां सीखी. इनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूलों में हुई. पीजी कॉलेज में भी इन्होंने शिक्षा ग्रहण की.

बिरोजा एवं तारपीन कारखाना बिलासपुर में इनके पिता परस राम भारद्वाज नौकरी करते थे, लिहाजा इनका अधिकतर समय बिलासपुर शहर में बीता. इनके पिता भी साहसिक खेलों के माहिर थी, जहां से अरविंद भारद्वाज को प्रेरणा मिली. बचपन से ही कुछ नया और साहसिक करने के इच्छुक अरविंद ने वर्ष 1994 में मनाली में कमांडेट स्वर्गीय राम पाल गौतम के सानिध्य में जंगल कैंप में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने व्यास कुल्लु, लद्दाख, उतराखंड और अरूणाचल प्रदेश में साहसिक खेलों की बारीकियां सीखीं.

पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के लिए विशेष अभियान

अरविंद भारद्वाज ने बताया कि ऐडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि एटीओआई एक ऐसी संस्था है जो दुनिया में साहसिक खेलों के अलावा पर्यटन की संभावनाओं को तलाशती है. इस संस्था के माध्यम से जुड़कर हर जिले में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशा जाएगा. सरकार एवं पर्यटन विभाग की मदद से उन स्थलों को निखारा भी जाएगा, जिससे बाहरी देशों और राज्यों के टूरिस्ट यहां का रूख करेंगे. प्रदेश के राजस्व में इजाफा होने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. अरविंद भारद्वाज ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में भी पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jan 20, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details