हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्या में ये कलाकार मचाएंगे धमाल - नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्या

इन दिनों बिलासपुर में एतिहासिक नलवाड़ी मेले की (Bilaspur Nalwari Fair) धूम मची है. वहीं, रविवार से अब मेले में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी होगा. चार दिनों तक होने वाली इन सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने वाले स्टार कलाकारों की लिस्ट जिला प्रशासन ने शनिवार को फाइनल कर घोषित की.

cultural evening of Bilaspur Nalwari Fair
नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्या

By

Published : Mar 19, 2022, 5:39 PM IST

बिलासपुर: गोबिंद सागर झील किनारे स्थित लुहणू मैदान में चल रहे सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्या कल से शुरू हो जाएंगी. चार दिनों तक होने वाली इन सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने वाले स्टार कलाकारों की लिस्ट जिला प्रशासन ने शनिवार को फाइनल कर घोषित की.

जिसके तहत 20 मार्च को पहाड़ी लोक गायक नरेंद्र ठाकुर व इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल, 21 मार्च को प्रसिद्ध गायिका गीता भारद्वाज व वायस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल, 22 मार्च को उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक दल पटियाला के कलाकार व इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार तथा 23 मार्च को पंजाबी गायक अमरिंद्र बॉबी व पाश्र्व गायिका ऐश्वर्या पंडित मुख्य आकर्षण रहेंगी.

नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्या

इस बारे में (Bilaspur Nalwari Fair) एडीसी बिलासपुर तोरूल रवीश (ADC Bilaspur Torul Raveesh) ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में चार सांस्कृतिक संध्याएं करवाई जा रही हैं. जिनमें हर तरह के कलाकारों को कार्यक्रम प्रस्तुति देने के लिए बुलाया जा रहा है ताकि लोगों का अच्छे से मनोरंजन हो सके. इनमें जिला बिलासपुर के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ प्रदेश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही अपनी लोक संस्कृति को दर्शाति प्रस्तुतियां भी मुख्य आकर्षण रहेंगी.

ये भी पढ़ें:रामपुर: फाग मेले में देवी-देवताओं का आना शुरू, राज दरबार में किया जा रहा भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details