बिलासपुर:जिला में पर्यटन निखार के मकसद से अली खड्ड पर प्रस्ताविक आर्टिफिशियल लेक यानि कृत्रिम झील अब केंद्रीय प्रायोजित होगी. झील का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत करवाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए प्रस्ताव तैयार कर केंद्र की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इस झील के बन जाने से वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज साल भर आयोजित किया जा सकेगा और क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों की हजारों की आबादी को सिंचाई सुविधा का भी लाभ मिल सकेगा.
वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का पूरा साल होगा आयोजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंसलटेंट द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार बांध की लंबाई लगभग 200 मीटर, जबकि ऊंचाई 20 मीटर होगी. बांध के निर्माण से कृत्रिम झील के अस्तित्व में आने पर जहां क्षेत्र की 8 पंचायतों को सिंचाई व पेयजल की सुविधा मिलेगी. वहीं, बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का आयोजन भी पूरा साल हो सकेगा. कृत्रिम झील की डीपीआर बनाने वाले कंसलटेंट, जलशक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन तथा पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बांध के निर्माण स्थल का जायजा भी लिया है.
गर्मियों के समय गोविंद सागर का जलस्तर हो जाता है नीचे