बिलासपुर:केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर के एक (Anurag Thakur Visit Bilaspur) दिवसीय दौरे पहुंचे. जहां उन्होंने 1 करोड़ 35 लाख रुपये से बने सब तहसील भवन नमहोल का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित किया. वहीं, इस दौरान राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय, एसपी दिवाकर शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे पहले सब तहसील किराए के मकान पर चल रहा था, लेकिन अब इसका अपना भवन बन गया है. जिससे आस-पास की पंचायतों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार ने नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी का कोई विधायक ना होने के बावजूद इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया है.