बिलासपुर:सीपीआईएम नेता एनी राजा ने कहा कि (Annie Raja in bilaspur) केंद्र की मोदी सरकार झूठ पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर देश की महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर प्रकाश डाला जाता है तो दूसरी तरफ गुजरात के अंदर बिलकिस बानो गैंगरेप व 14 लोगों की हत्या के मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बल्कि दोषियों को छोड़ा जा रहा है. वह यहां पर माकपा की 21वें राज्य स्तरीय अधिवेशन (State Level Adhiveshan of CPIM in Bilaspur) को संबोधित कर रही थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को करोड़ों रुपये की नौकरियां देने का वादा किया था. कहां गई वह नौकरियां. इस अवसर पर एनी राजा ने (Annie Raja target bjp) मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार नई आर्थिक नीति के तहत देश की सार्वजनिक संपत्तियों को कॉर्पोरेट घरानों को बेच रही है. लेकिन इस सरकार को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है.