बिलासपुर:श्री नैना देवी और श्री आनंदपुर साहिब पंजाब के बीच रोप-वे निर्माण का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ा पाया है. हिमाचल और पंजाब सरकार के बीच हुए समझौता के बाद यहां पर रोप-वे बनाया जाना है, लेकिन यह कवायद अभी तक आरंभ नहीं हो पाई है. इस संदर्भ में नैना देवी में अधिकारियों से बात भी की गई लेकिन यह मामला अभी सरकार के पास है जिसके कारण अधिकारी भी इसका जबाव नहीं दे पा रहे हैं.
बता दें कि इस रोपवे के निर्माण से प्रमुख शक्तिपीठ श्री नैना देवी तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी. इस रोप-वे के तीन जगह टर्मिनल बनेंगे. रोप-वे के टर्मिनल प्रोजेक्ट का लोअर टर्मिनल पंजाब में श्री आनंदपुर साहिब के निकट रामपुर में, इंटरमीडिएट स्टेशन हिमाचल के टोबा में और अपर टर्मिनल प्वाइंट श्री नैना देवी में होगा.
रोपवे बनने से जहां पंजाब और हिमाचल का डायरेक्ट कनेक्शन रहेगा. इसी के साथ पर्यटन की दुष्टि से भी यह क्षेत्र विकसित होगा. हालांकि, अभी तक यह कार्य आरंभ नहीं हुआ है. साल 2012-13 में इस रोप-वे के निर्माण का प्रयास शुरू किया गया था. इसके लिए 14 एकड़ जमीन अधिकृत की गई थी लेकिन किन्हीं परिस्थितियों में इसका निर्माण नहीं हो पाया.