हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव, छुट्टी पर आया था घर - बिलासपुर में कोरोना का कुल आंकड़ा

बिलासपुर में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. छुट्टी पर जम्मू से कंदरौर पहुंचा सेना का जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जम्मू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बिलासपुर उपायुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवान के पॉजिटिव होने की सुचना दी. जवान प्रशासन को सूचित किये बगैर घर पहुंचा है.

an army soldier found corona positive in bilaspur
an army soldier found corona positive in bilaspur

By

Published : Jul 21, 2020, 10:29 PM IST

बिलासपुर:जिला में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. कंदरौर क्षेत्र के देलग निवासी एक फौजी जम्मू से छुटटी पर घर आया था. जम्मू में 17 जुलाई को जवान का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई है. ये सूचना जम्मू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बिलासपुर उपायुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी है.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जवान के घर पहुंचकर उसे एंबुलेंस के माध्यम से शिवा आयुर्वेद कॉलेज चांदपुर में बनाए गए कोविड- 19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने देलग का स्पॉट विजिट किया और फौजी के प्राइमरी कांटेक्ट ट्रेस किए हैं, जिसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग तैयार कर रहा है. प्रशासन से चर्चा के बाद देलग को कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है.

उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद दरोच ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जम्मू से घर छुटटी आए फौजी ने अपने आने की कोई रिपोर्ट प्रशासन को नहीं दी थी. जवान का टेस्ट 17 जुलाई को जम्मू में ही हुआ था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव पाई गई है. फौजी के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना जम्मू के सीएमओ ने दी, जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने देलग पहुंचकर फौजी को एंबुलेंस के जरिए कोविड केयर सेंटर चांदपुर पहुंचाया. उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम ने फौजी के संपर्क में आए परिवार व आसपास के लोगों को ट्रेस किया है जिसकी रिपोर्ट तैयार की गई है.

बता दें कि जिला बिलासपुर में कोरोना का कुल आंकड़ा 66 पहुंच चुका है, जिनमें 18 एक्टिव मामले शामिल हैं. वहीं, प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1664 पहुंच चुका है. 1077 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जबकि 560 मामले अभी भी एक्टिव हैं. प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की जान जा चुकी है और 15 लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बिजली गिरने से दीवार ढही

ABOUT THE AUTHOR

...view details