बिलासपुर: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से वीरवार सुबह 7 बजे बिलासपुर पहुंचे. अमिताभ बच्चन ने लेक व्यू कैफे में बीस मिनट आराम किया और 7 बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि 5 दिसंबर को एक बार फिर बिलासपुर के लोग महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे. हालांकि, इस कार्यक्रम का किसी को पूरी तरह से पता नहीं था लेकिन प्रशासन पूरी तरह इसके लिए तैयार था. बता दें कि बिलासपुर में इस टाइम बहुत ठंड है लेकिन बिग बी के स्वागत के लिए मुख्य बस अड्डे से लेकर लेक व्यू कैफे तक लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा.