बिलासपुर:अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर अब जनता की सुविधा के लिए तैयार हो गया है. एम्स बिलासपुर को अब देश के प्रधानमंत्री द्वारा उदघाटन का इंतजार (AIIMS Bilaspur inauguration) है. एम्स बिलासपुर के अधिकारियों ने बताया कि सितंबर माह में एम्स को 150 आपात बैड की सुविधा और आईसीयू सुविधा के साथ शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि एम्स बिलासपुर में पहले से ही ओपीडी सेवाएं दी जा रही हैं और अब आईपीडी सेवाएं भी शुरू होने जा रही हैं.
एम्स में आईपीडी सुविधा शुरू होना बिलासपुर ही नहीं बल्कि प्रदेशभर के लिए गौरव की बात है. हिमाचल प्रदेश अब स्वास्थ्य की दृष्टि से आत्म निर्भर होगा और किसी भी मरीज को हिमाचल से बाहर उपचार के लिए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बता दें कि एम्स संस्थान इसी माह में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. इसके तैयार होने से शिमला हीं नहीं बल्कि कांगड़ा जिले के टांडा मेडिकल काॅलेज, हमीरपुर सहित अन्य जिलों के बड़े स्वास्थ्य संस्थानों को भी राहत मिलेगी.
वर्तमान की बात करें, तो अभी बिलासपुर एम्स का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और कोरोना संकट की वजह से काम पूरा करने के लक्ष्य में देरी हुई थी. इसलिए ओपीडी को आयुष भवन में अस्थायी तौर पर शुरू किया गया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही यहां पर ओपीडी शुरू की गई है. यहां पर लोगों का रूटीन के चेकअप व उपचार की सुविधा मिलना शुरू हो गई है.
जल्द होगी भर्ती: एम्स बिलासपुर के निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी ने कहा कि जनवरी 2020 में ओपीडी शुरू करने की योजना (AIIMS Bilaspur recruitment) थी, लेकिन कोरोना संकट की वजह से यह कार्य देरी से हुआ है. उन्होंने बताया कि इस समय यहां पर 72 सुपर स्पेशलिस्ट उपलब्ध हैं. जबकि पीजीआई स्तर पर की गई नियुक्तियों में 183 के मुकाबले 85 डॉक्टर चयनित हुए थे और 72 ने ही अपनी सेवाएं शुरू की हैं. ऐसे में शीघ्र ही सुपर स्पेशलिस्ट की नियुक्तियों को लेकर प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके अलावा स्पोर्टिंग स्टाफ की नियुक्तियों लेकर भी भर्ती की जा रही है.
गौरतलब है कि 1.351 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अक्टूबर 2017 को लुहणू में किया था. 205 एकड़ भूमि पर बन रहे एम्स का प्रत्येक भवन सड़क से जुड़ा है. ओपीडी के साथ अस्पताल में 750 बिस्तर होंगें, जिनमें 320 साधारण व 300 बिस्तर विशिष्ट श्रेणी के होंगे. इमरजेंसी व ट्रामा के साथ 130 बिस्तरों का इंटेंसिव केयर यूनिट अलग से होगा. एम्स में एक मेडिकल कॉलेज भी होगा, जिसमें 100 सीटें आरक्षित होंगी.
इसके अलावा यहां एक नर्सिंग कॉलेज भी होगा. इस नर्सिंग कॉलेज में 60 सीटें होंगी. इसी के साथ बिलासपुर के एम्स में 9 स्पेशलिटी डिपार्टमेंट और 9 ही सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट शुरू किए जाएंगे. जिनमें मुख्य रूप से जनरल मेडिसिन, सर्जरी, ईएनटी, पिडयाट्रिकस, ऑर्थोपेडिक्स, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी जैसी कई सुविधाएं शुरू की जाएंगी. वहीं, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी ओपीडी में मिलेगी.