बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. सरकार हिमाचल में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए अन्य कार्ययोजना भी तैयार कर रही है. ये बातें बिलासपुर में पहुंचे कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डेय ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कही.
मंत्री ने कहा कि बिलासपुर में भी अधिकारियों को मंत्री ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि वे यहां पर प्राकृतिक खेती पर ज्यादा फोकस करें. और किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित करें. मंत्री ने कहा कि बिलासपुर में दिसंबर महीने के मध्य में किसान मेले का आयोजन भी किया जाएगा. जिसके लिए जल्द ही स्थान चिन्हित कर दिया जाएगा.